नमस्कार दोस्तो,
हिंदी एक सबसे आसान विषय माना जाता है लेकिन जितना आसान लगता है उतना आसान होता नहीं है। इसमें सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चो को मात्राओं में होती है उसी में बच्चों के अंक काट लिए जाते है।
तो आज हम बात करेंगे कि कम समय में पढ़कर हिंदी जैसे विषय में अधिक अंक कैसे प्राप्त करे।
उदाहरण आज कक्षा 11 का लेंगे।
कक्षा 11 2024 कि वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो चुकी है उसमे हिंदी भी किसी ना किसी दिन होगा ही तो आज हम हिंदी में कैसे ज्यादा अंक लाए उसके बारे में बताते है।
सबसे पहले हमको यह पता होना चाइए की आखिर पेपर में आयेगा क्या तो मैं आपको आपका सिलेबस बताता हु ।
SYLLABOUS 2023-24 CBSE BOARD HINDI CLASS 11
यह ऊपर के फोटो सिलेबस है और नीचे वो पाठ है जो नही आयेंगे
तो यह रहा आपका सिलेबस आसा है आपने देख लिया अब आपको बताते है कि पढ़ना कैसे है ।
सबसे पहले भार देखे कि सबसे ज्यादा भार किसका है व्याकरण का या आपके किताब का तो हमने देखा ।
गद्यांश - 15M व्याकरण - 20M किताब - 30M
तो अगर आपके पास समय ना हो तो सबसे पहले व्याकरण सुरु करे।
1- स्ववृत लेखन (बायोडाटा)
2 - रचनात्मक लेखन
3 - औपचारिक पत्र लेखन
4 - डायरी लेखन
इन चीजों को आप बहुत जल्द पढ़ सकते है तो सबसे पहले आप इन्हे पढ़े फिर किताब के 2ND TERM का पढ़े फिर समय हो तो पीछे का पढ़े क्योंकि अध्यापक कहा से पेपर बनाए कोई ठिकाना नही रहता।