ऊत्तराखंड में 5 लोकसभा सीटों में 7 नमांकन खारिज कर दिया गया। पहले सब मिलाके के कुल 63 नामंकन थे जिसमे से अब 56 ही नमांकन रह गए है। बचे हुए प्रत्याशियों के पास 30 मार्च तक का समय है चाहे तो वो अपना नाम वापस ले सकते है।
उत्तराखंड चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर द्वारा यह जानकारी दी गई की जांच के बाद जो वैध नमांकन मिले टेहरी से 11 , गढ़वाल से 13, अल्मोड़ा में 8, नैनीताल में 10, हरिद्वार से 14 नामंकन वैध पाए गए। हरिद्वार सीट से तकनीकी कारणों से सात नामांकन खारिज किया गया। बचे प्रत्याशी 30 मार्च शाम 3 बजे तक नाम लेने के लिए आवेदन कर सकते है।