कुल पेज दृश्य

चुनाव आयोग आज करेगा लोक सभा चुनाव के तरीको का ऐलान शाम 3 बजे।

 चुनाव आयोग द्वारा 2024 लोकसभा चुनावों कीआज 16 मार्च 2024 को होगा चुनाव के तरीकों का एलान। सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चुनाव आयोग करेगा लाइव स्ट्रेमिंग । आज 3 बजे कर सकता है तरीको का ऐलान। चुनाव 7 से 8 चरणो में हो सकता है।






बता दे की नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेंगे.




शुक्रवार को दोनो चुनाव आयुक्तों का स्वागत किया चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने और कल शुक्रवार को बैठक हुई जिसमें चुनाव की तरीको को लेकर समीक्षा की गई।


पिछली बार सात चरणो में हुए थे चुनाव -:


2019 में लोक सभा के चुनाव सात चरणो में हुए थे जिसमे 10 मार्च को चुनाव की तरीको का ऐलान किया गया था 11 अप्रैल को पहले चरण में वोटिंग हुई और 19 मई को अंतिम चरण में और 23 मई को चुनाव का नतीजा आई। 2019 में 91 करोड़ वोटरों ने दिए थे वोट।


सर्वे में कोन चल रहा है आगे -: 


हालाकि देश भर में सर्वे किए जा रहे है की कौनसी पार्टी कितना पानी में है तो सर्वे के अनुसार बीजेपी जीतते हुई दिख रही है। जिसमे बीजेपी को 543 सीट में से 345 सीट मिलती हुई का पता चला। कांग्रेस को 71 तो अन्य को 168 सीटे।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.