बता दे की 5 मार्च की रात 9:10 पर सर्वर डाउन हुआ था इंस्टाग्राम और फेसबुक के।
META के सर्वर थोड़ी देर के लिऐ डाउन होने लगे थे।FACEBOOK से कई लोगो की ID खुद से लॉग आउट होने लगे थे INSTAGRAM के कई फीचर काम नही कर रहे थे।
9बजकर 10मिनट से 9बजकर 15मिनट तक प्रभावित थी सेवाए। DOWNDETECTOR के अनुसार बतादे की 5 से 10 मिनट के लिए FACEBOOK APP काम नही कर रहा था मोबाइल ऐप सहित वेब सर्विसेज नही हो पा रही थी।
कई INSTAGRAM यूजर के कॉमेंट सेक्शन नही काम कर रहे थे तो कई के ऐप नही खुल रहे FACEBOOK और INSTAGRAM। यह बता दें कि यह सेवाए भारत में ही नही पूरे दुनिया भर में प्रभावित हुई थीं।
CAMBRIDGE ANALYTICS -: फेसबुक डाटा लीक में भी ऐसा हुआ था।
Meta की तरफ से अब तक इसे लेकर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. आपको बता दें कि कैंब्रिज अनालिटिका फेसबुक डेटा लीक के दौरान भी लोगों के फेसबुक अकाउंट खुद से लॉग आउट होने लगे थे. बाद में पता चला की करोड़ों लोगों का डेटा फेसबुक से लीक हो गया. हालांकि इस बार दिकत क्या हो रही हैं साफ नही हो पा रहा है।
इसी पर एक meme वायरल हो रही है।