देश में नौकरीयो की कमी -:
देश जैसे जैसे प्रगति कर रहा है वैसे वैसे देश में आधुनिकीकरण बढ़ते जा रहा है। इस टेक्नोलोजी के दौर में अगर हम टेक्नोलॉजी संबंधित पढ़ाई करती है तो हमको नौकरी आसानी से और ज्यादा तनख्वाह वाली मिलेगी।
हमको डिजिटल स्किल सीखना चाहिए खास बात यह है की इस स्किल को सीखने की कोई निर्धारित उम्र नही होती इसको 12 वी पास विद्यार्थी भी सीख कर अच्छे खासे पैसे कमा सकता है तो गेरेजुएशन के बाद भी सीख के अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
डिजिटल स्किल बहुत जल्दी सीखा जा सकता है। और आईटी संबंधित कंपनियों को उन युवाओं की तलाश है जिनको डिजिटल स्किल आती है। लिंकडेन के एक सर्वे के अनुसार डिजिटल सेक्टर में 8 लाख 60 हज़ार नौकरियां मौजूद है बस जरूरत उन युवाओं की है जिनको यह डिजिटल स्किल आती है।
कुछ डिजिटल स्किल आधारित नौकरी -:
- PPC EXPERT - 40 से 60 हजार
- SEO EXPERT - 25 से 40 हजार
- CONTENT WRITER- 20 से 35 हजार
- EMAIL MARKETOR - 20 से 40 हजार
- SOCIALMEDIA EXPERT - 25 से 45 हजार
- DATA ANALYST - 40 से 50 हजार
- GRAPHIC DESIGNER - 20 से 70 हजार
- PRODUCT/PUBLICATION DESIGNER - 20 से 45 हजार